UPSC 2024 के चुने गए उम्मीदवारों को कैडर आवंटित, टॉपर शक्ति दुबे को मिला यूपी, देखें पूरी सूची…

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणामों के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए चुने....

नई दिल्ली: केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणामों के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए चुने गए उम्मीदवारों को कैडर आवंटित कर दिए हैं। इस सूची के अनुसार, यूपीएससी 2024 की ऑल इंडिया टॉपर शक्ति दुबे को उत्तर प्रदेश (यूपी) का होम कैडर मिला है। वहीं, हरियाणा की हर्षिता गोयल को गुजरात कैडर आवंटित हुआ है, जिन्होंने दूसरे स्थान पर स्थान पाया।

हर साल लाखों उम्मीदवारों द्वारा दी जाने वाली इस परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है, जिससे गुजरने के बाद उम्मीदवारों को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति मिलती है। इस बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों में से 20 को यूपी कैडर मिला है। इनमें से कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने यूपी से बाहर के राज्य से आकर यूपी कैडर हासिल किया है।

कैडर आवंटन सूची में प्रमुख नाम:

  • शक्ति दुबे (UP टॉपर) – यूपी कैडर
  • कोमल पुनिया – यूपी कैडर
  • मयंक त्रिपाठी – यूपी कैडर
  • आदित्य विक्रम अग्रवाल (हरियाणा) – यूपी कैडर
  • रिया सैनी (महाराष्ट्र) – यूपी कैडर
  • शिवांश सुभाष जागड़े (महाराष्ट्र) – यूपी कैडर
  • सिद्धार्थ सिंह, स्वेता – यूपी कैडर

इसके अलावा, कई अन्य उम्मीदवारों को भी यूपी कैडर आवंटित किया गया है, जिनमें बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान और तमिलनाडु से भी नाम शामिल हैं। इस सूची में कुल 20 उम्मीदवारों को यूपी कैडर मिलाकर यह साबित हुआ है कि राज्य में प्रशासनिक सेवाओं के लिए नए युवा अधिकारी तैयार हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button