
UPSC सिविल सर्विसेज 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद कई चेहरे खिले, तो वही कई को निराशा हाथ लगी है। जहां सफल प्रतिभागियों की खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत तो की मगर वो UPSC में सफल नहीं हो पाए। ऐसे ही एक प्रतिभागी ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है। उसके ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने कमेंट कर उसका मनोबल बढ़ाया है।
10 attempts
— Kunal Virulkar (@kunalrv) May 30, 2022
6 mains
4 interview
Still couldn't get selected in UPSC
Don't know what is written in the destiny. #UPSC
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। ये ट्वीट UPSC कैंडिडेट कुनाल विरुलकर ने किया है। उन्होने ट्वीट कर अपना दर्द लोगो के साथ साझा किया। उन्होने बाताया, ’10 अटेंप्ट, 6 मेन्स, 4 इंटरव्यू फिर भी यूपीएससी में चयन नहीं हो सका। ना जाने किस्मत में क्या लिखा है?’ कुनाल के इस हताशा भरे ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट किया है।









