
UPSC 2024 Final Result: कहते हैं उत्तर प्रदेश वालों में प्रतिभा की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक यहां पर आपको काबिल लोग मिल जाएंगे….कई विधाओं में उत्तर प्रदेश के बच्चों ने पूरे देश में नाम रौशन किया है. कोई भी क्षेत्र हो अपनी मेहनत से बच्चे मुकाम हासिल कर ही लेते है.एक बार फिर से बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत से प्रदेश का नाम रौशन करके दिखाया है.
तो चलिए बताते हैं आपको क्या है पूरी खबर….दरअसल,UPSC का रिजल्ट घोषित हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में UPSC के रिजल्ट आने पर खुशी छा गई है.मिर्जापुर,लखीमपुर, गाजियाबाद और प्रयागराज से धुरंधर निकल कर आएं है.
UPSC CSE Final Result 2024 घोषित हुआ है. जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर हैं.
लखीमपुर
बता दें कि UPSC का रिजल्ट घोषित होने पर खुशी छाई है.पुलिस विभाग में तैनात बड़े बाबू की बेटी का चयन हो गया है.उमेश दुबे की बेटी अदिति दुबे का सेलेक्शन हुआ है.UPSC में अदिति दुबे के सेलेक्शन पर खुशी का माहौल है.SP कार्यालय में बड़े बाबू हैं अदिति के पिता उमेश दुबे.
मिर्जापुर
मिर्जापुर जिले के दो एसडीएम ने UPSC परीक्षा की पास हुए है.हेमंत मिश्रा, सौम्या मिश्रा ने परीक्षा पास की है.13वीं रैंक पाकर हेमंत मिश्रा बने IAS है.वहीं SDM मड़िहान सौम्या मिश्रा ने 18वां स्थान हासिल किया है.हेमंत मिश्रा वर्तमान SDM की ट्रेनिंग पर हैं.18 स्थान प्राप्त कर सौम्या मिश्रा बनीं IAS.
गाजियाबाद
वहीं गाजियाबाद की आशी शर्मा की 12वीं रैंक हासिल किया है.
प्रयागराज
प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनीं है.









