UPSESSB PGT Result 2021 :, गणित प्रवक्ता समेत बचे हुए 11 विषयों का परिणाम घोषित…

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी ) ने बुधवार देर रात 11 विषयों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा (UPSESSB PGT Exam 2021) में शामिल हुए उम्मीदवार UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर अपना रिजल्ट (UPSESSB PGT Result 2021) देख सकते हैं। UPSESSB ने फाइनल आंसर शीट को भी जारी कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता के 12 विषयों की लिखित परीक्षा का आयोजन 17 व 18 अगस्त 2021 को किया था। लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पांच अक्तूबर से 26 अक्तूबर 2021 के बीच आयोजित किया गया था। इन विषयों में कम से कम 700 प्रवक्ता के पद हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप-सचिव व परीक्षा नियंत्रक ने बताया है कि देर रात तक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

UPSESSB ने इन 12 विषयों– रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, संस्कृत, कला, तर्कशास्त्र, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान और संगीत के परिणाम घोषित किए हैं।

Related Articles

Back to top button