“परिवर्तन की ओर” अभियान से UPSRTC की बसों का होगा कायाकल्प, परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए "परिवर्तन की ओर" अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपने डिपो की 10 निगम बसों को गोद लेंगे.

नव वर्ष में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है. शनिवार को परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम में बसों के रख-रखाव, संचालन और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने की जरुरत है.

इस लिहाज से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए “परिवर्तन की ओर” अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपने डिपो की 10 निगम बसों को गोद लेंगे.

वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक अपने क्षेत्र के सभी डिपो की 2-2 निगम बसों को गोद लेंगे. दयाशंकर सिंह ने आगे कहा कि गोद लेने की अवधि एक महीने की होगी. अगले माह में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधको द्वारा फिर से 10 अलग-अलग बसें और 2-2 बसे क्षेत्रीय प्रबन्धक और सेवा प्रबन्धक द्वारा गोद ली जाएंगी.

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत विभिन्न आयु वर्ग की बसें चयनित की जायेंगी. चयन का आधार एक ही मार्ग पर चलने वाली विभिन्न बसों में से कम लोड फैक्टर प्राप्त होना और एक ही आयु वर्ग की बसों में कम डीजल औसत और बस उपयोगिता प्राप्त होना रहेगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV