UPSSSC Jr. Assistant : एक पेपर 3 साल… भर्ती के नहीं कोई आसार.. धरना देनें को मजबूर अभ्यर्थी

नौकरी निकलने को लेकर तो कई निकलने के बाद परिणाम को लेकर तो कहीं परिणाम आने का बाद भर्ती प्रक्रिया को लेकर… अब एक बार फिर से ऐसा ही मामला...

UPSSSC Jr. Assistant : उत्तर प्रदेश समेत देश में नौकरी को लेकर लगातार हल्ला मचता रहता है. कहीं नौकरी निकलने को लेकर तो कई निकलने के बाद परिणाम को लेकर तो कहीं परिणाम आने का बाद भर्ती प्रक्रिया को लेकर… अब एक बार फिर से ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से आ रहा हैं.. जहां कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों के लिए विज्ञापन 21 नवंबर 2022 को निकाला गया था. जिसकी लिखित परीक्षा 27 अगस्त 2023 को संपन्न हुई. इसके बाद लिखित परीक्षा का परिणाम 6 महीने बाद 6 फरवरी 2024 को आया.. ऐसे में परिणाम को आए हुए लगभग 8 महीने का समय बीत गया है पर अभी भी इसके सम्बन्ध में कोई नोटिस नहीं आयी हैं.. जिससे अभ्यर्थी लगातार परेशान हैं..

कनिष्ठ सहायक के 1262 पद

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा Preliminary Exam Test (PET-2021) के तहत PET के एक वर्ष बाद कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों हेतु विज्ञापन दिनांक 21 नवंबर 2022 को निकाला गया, जिसकी लिखित परीक्षा लगभग एक वर्ष बाद 27 अगस्त 2023 को संपन्न हुई. वही लिखित परीक्षा का परिणाम 6 महीने बाद 6 फरवरी 2024 को आया.

3 साल बाद भी अभ्यर्थी निराश

हालांकि परिणाम आने के बाद 8 महीने का समय बीत चुका है, पर अभी परीक्षा की कोई तिथि सम्बन्धी नोटिस नहीं आई है और ना ही आने के अभी कोई आसार नजर आ रहें हैं. इसके साथ ही अभी टंकण परीक्षा के बाद अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया भी होनी है. अगर देखा जाए तो अभी तक लगभग 3 साल का समय हो चुका है और अंतिम परिणाम तक पहुंचने में अभी 2 चरण भी शेष बचे हैं..

धरना देनें को मजबूर अभ्यर्थी

अब इससे परेशान होकर सभी अभ्यर्थी आज 24 सितम्बर (मंगलवार) को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय, पिकप भवन, गोमती नगर, लखनऊ धरना देने जा रहे हैं.. ये अभ्यर्थी सिर्फ इसलिए धरना दें रहें कि शासन स्तर तक इनकी बात पहुंच सके और भर्ती प्रक्रिया पूरी हो सकें.

Related Articles

Back to top button