
पिकअप भवन के बाहर लेखपाल के चयनित अभ्यर्थियों का घेराव लगातार जारी है। यूपीएसएसएससी के अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन का घेराव कर रखा है। अभ्यार्थी 2021 लेखपाल भर्ती पूरी करो की मांग कर रहे हैं, अभ्यर्थियों की मांग जब तक सचिव से नहीं होगी वार्ता तब तक हम लोग यहीं रुके रहेंगे।
P.E.T 2021 के द्वारा आयोजित 8085 पदो के लिये लेखपाल की भर्ती निकली थी, जिसमें करीब 200000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। इसमें 27000 से ज़्यादा लोगो को काग़ज़ी वेरिफिकेशन के लिये बुलाया गया था, भर्ती होने के बाद भी आज तक भर्ती का अभिलेख सत्यापन नहीं हो पाया है, P.E.T से लेखपाल भर्ती होने के बाद भी आज तक हम लोग इधर उधर भटक रहे हैं। यूपीएसएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों को लगातार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि पेट अगस्त 2021 में इसका नोटिफिकेशन आया था, जिसको प्री परीक्षा के रूप में इस्तेमाल किया गया था। पोस्ट परीक्षा के आधार पर लेखपाल के मींस परीक्षा में आवेदन करवाया गया जिसका विज्ञापन जनवरी 2022 में आया था। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यह बताया गया था कि P.E.T के द्वारा प्री परीक्षा कराने के बाद हम लोग बच्चों को फिल्टर कर लेंगे और मेंस की परीक्षा में कुछ बच्चों का ही एग्जाम दिलवाएंगे जिससे कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूर्ण हो सके और जल्दी बच्चों को नियुक्ति मिल सके लेकिन ऐसा हुआ नहीं है।









