UPSSSC की VDO परीक्षा में 14 मुन्ना भाई गिरफ्तार, अधिसूचना के 5 साल बाद आयोजित कराई गई थी परीक्षा

ये मुन्ना भाई अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश प्रशासन इनपर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है. बता दें कि यूपीएसएससी की परीक्षा साल 2018 में रद्द हो गई थी. जिसके बाद इस साल परीक्षा का आयोजन कराया गया है.

यूपी में वर्तमान में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित कराई गई ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती परीक्षा चल रही है. यह परीक्षा शासन-प्रशासन के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन पद्धति से हो रहा है. साथ ही समाज कल्याण पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा का भी आयोजन ऑनलाइन हुआ है.

हैरान करने वाली बात ये है कि यूपी में ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश के 20 जिलों में 737 परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में हो रही है. ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के लिए परीक्षाओं में पकड़े गए ये सॉल्वर गैंग के सदस्य शासन की सभी व्यवस्थाओं को चकमा दे परीक्षा को प्रभावित कर रहे थे.

ये मुन्ना भाई अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश प्रशासन इनपर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है. बता दें कि यूपीएसएससी की परीक्षा साल 2018 में रद्द हो गई थी. जिसके बाद इस साल परीक्षा का आयोजन कराया गया है.

अयोध्या से पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि ये मुन्ना भाई बिहार का रहने वाला है. बहरहाल, पुलिस ने सभी मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. सवाल ये है कि आखिर सरकार इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं को बिना धांधली के आयोजित करा पाने में असफल क्यों साबित हो रही है.

Related Articles

Back to top button