
राजधानी लखनऊ में UPSTF ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर टीम ने लाखों रुपए के अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब की बड़ी खेप नई दिल्ली से यूपी के रास्ते शराब बंदी वाले प्रदेश बिहार की राजधानी पटना भेजा जा रहा था।
आम की पेटियों के बीच की जा रही थी तस्करी
UPSTF ने अवैध शराब बड़ी खेप बाराबंकी के लोनी कटरा इलाके से पकड़ी गई है। दरअसल, मोटे मुनाफे की लालच में शराबबंदी वाले बिहार में अक्सर शराब की तस्करी की जाती है। ऐसे में दिल्ली और हरियाणा में बिकने वाली शराब को अवैध रूप से बिहार में आम की पेटियों के बीच पटना सप्लाई के लिए भेजा जा रहा था। इस दौरान STF के एडिशनल एसपी सत्यसेन यादव की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा। चेक करने पर टीम को 64 पेटियों में से 766 रॉयल स्टैग की बोतले की बरामद हुई, जिनकी कीमत बाजार में 9 लाख रूपए बताई जा रही है।
तीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार
UPSTF अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों सूर्यभान, मौली और नीरज को गिफ्तार किया है। फिलहाल टीम द्वारा बाराबंकी के लोनी कटरा थाने में ट्रक समेत शराब और तस्करों को सौंप दिया है। आपको बता दें बिहार के रहने वाला सिन्टू सिंह दिल्ली से शराब लोड कर पटना भेज रहा था। वहीं इन गिरोह के द्वारा दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से बिहार शराब की सप्लाई किया जाता है।









