एक लाख का ईनामी को यूपीएसटीएफ ने किया ढेर, 32 मुकदमें थे

यूपी एसटीएफ ने शाहजहांपुर में एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया है. संभल का शाहनूर उर्फ शानू लंबे समय से फरार था. एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से उसकी मौत हो गयी. शानू के खिलाफ 32 से ज्यादा मुकदमें थे.

शाहजहांपुर के पितनापुर गांव में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में मारा गया इनामी शाहनूर उर्फ शानू के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती के दर्जनों मुकदमें थे. शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शानू की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी.

शानू संभल जिले का निवासी था. एसटीएफ को उसके बारे में कई दिन से पुख्ता सूचनाऐं मिल रही थी. बरेली यूनिट की एक टीम को उसकी तलाश में लगाया गया था. 17 जुलाई की देर शाम उसको तिलहर के एक गांव में घेरा गया. उसके साथ और भी बदमाश बताये जाते है. पुलिस से घिर जाने के बाद उसने गोलियां चलाना शुरू कर दी.

एसटीएफ ने जबाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलने के बाद जब फायरिंग बंद हुई और टीम ने काम्बिंग की तो मौके पर एक बदमाश गोली लगा हुआ मिला. पहचान होने पर पता चला कि उसका नाम शाहनूर उर्फ शानू है. उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Related Articles

Back to top button