UPSTF को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात शातिर अपराधी मेरठ से चढ़ा हत्थे

लखनऊ में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है.यूपी एसटीएफ नें कुख्यात शातिर अपराधी भूपेंद्र बाफर को गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे भूपेंद्र बाफर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.

Desk : लखनऊ में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है.यूपी एसटीएफ नें कुख्यात शातिर अपराधी भूपेंद्र बाफर को गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे भूपेंद्र बाफर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि साल 2011 में मेरठ जिला पंचायत सदस्य संजय गुर्जर चर्चित हत्याकांड में भूपेंद्र बाफर शामिल था.

भूपेंद्र बाफर सुशील मूंछ गैंग के साथ रहकर हत्या रंगदारी, चीनी मीलों में उगाही, विवादित प्रोपर्टियों पर कब्जा, केबिल व्यवसाय से अवैध वसूली के साथ डकैती जैसी दो दर्जन से ज्यादा घटनाओं में संलिप्त रहा. भूपेंद्र बाफर को यूपी एसटीएफ लंबे समय से सर्च कर रही थी. आज कुख्यात अपराधी भूपेंद्र एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है.

यूपी एसटीएफ ने भूपेंद्र बाफर को डिफेंस कॉलोनी सी-60 के सामने थाना गंगानगर जनपद मेरठ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1 अदद पिस्टल 35 बोर, 15 जिंदा कारतूस 32 बोर, 1 मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. भूपेंद्र बाफर के खिलाफ अलग अलग जनपदों में कई संगीन धाराओं में मामले है दर्ज.

Related Articles

Back to top button