UPT20 सीजन-3 का बड़ा धमाका! खिलाड़ी बिके लाखों में, सबसे बड़ी बोली ₹17.5 लाख!

UPT20 सीजन-3 की नीलामी में खिलाड़ियों पर लगी भारी बोली, सबसे बड़ी बोली ₹17.5 लाख। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर के 148 खिलाड़ियों को मिला मौका। टूर्नामेंट अगस्त से होगा शुरू।

UPT20 Season-3: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है — UPT20 लीग का सीजन-3 पूरी धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार है! नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी और इस बार सबसे बड़ी बोली ₹17.5 लाख तक पहुंची!

नीलामी के दौरान कुल 231 खिलाड़ियों को खरीदा गया। लखनऊ से 57, कानपुर से 53 और गोरखपुर से 38 खिलाड़ियों को टीमों ने अपने साथ जोड़ा। जिसमें रजनीश सिंह और शुभम चौबे जैसे खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र रहे।

लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और अगस्त में इस सीजन की शुरुआत होगी। नीलामी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया, ताकि फैंस को हर अपडेट मिले।

UPT20 लीग को लेकर राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन काफी उत्साहित हैं। लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने कहा है कि यह टूर्नामेंट ना सिर्फ क्रिकेट को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रदेश की खेल संस्कृति को भी सशक्त बनाएगा।

Related Articles

Back to top button