UPTET 2021: कब होगी यूपीटीईटी की परीक्षा? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

लखनऊ. यूपीटीईटी परीक्षा का पेपर लीक (UPTET Paper Leak) होने से एग्जाम रद्द किये जाने के बाद अब अभ्यर्थियों को यूपी टीईटी परीक्षा की नई तिथि को लेकर इंतजार हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर 26 दिसंबर को यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन के खबरें वायरल होने के बाद यूपी सरकार ने इस खबर का खंडन भी किया है। यूपी सरकार ने कहा कि अभी यूपीटीईटी परीक्षा की नई तिथि को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें, बीते 28 नबंवर यानि रविवार को UPTET का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

लखनऊ. यूपीटीईटी परीक्षा का पेपर लीक (UPTET Paper Leak) होने से एग्जाम रद्द किये जाने के बाद अब अभ्यर्थियों को यूपी टीईटी परीक्षा की नई तिथि को लेकर इंतजार हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर 26 दिसंबर को यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन के खबरें वायरल होने के बाद यूपी सरकार ने इस खबर का खंडन भी किया है। यूपी सरकार ने कहा कि अभी यूपीटीईटी परीक्षा की नई तिथि को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें, बीते 28 नबंवर यानि रविवार को UPTET का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

यूपी सरकार की ओर से स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा गया है कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा 26 दिसंबर को यूपी टीईटी परीक्षा की नई तिथि घोषित किये जाने का समाचार चलाया जा रहा है। इस सम्बंध में सूचनार्थ है कि यूपीटीईटी की नई परीक्षा तिथि का अभी कोई निर्णय नही लिया गया है, ऐसे में ऐसी खबरों को नजरअंदाज करें।

Koo App
अब UP-TET का पेपर लीक हो गया। करीब 21 लाख अभ्यर्थी पैसा खर्च करके भारी ठंड में सैकड़ो किलोमीटर दूर परीक्षा देने पहुँचे थे। एक तो वैकेंसी आती नहीं। आती भी है तो लीक हो जाती है। पहले दरोगा भर्ती का पेपर लीक हुआ और अब UP-TET का. छात्रों के इन परेशानियों की जिम्मेदारी कौन लेगा? योगी जी नकलविहीन परीक्षा कराने के बड़े दावे करते हैं पर जब परीक्षा का दिन आता है तो पेपर आउट! ऐसा क्यों? (1/2)
Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) 29 Nov 2021

दोषियों पर गैंगस्टर के साथ चलेगा बुल्डोजर

गौरतलब है कि बीते 28 नबंवर यानि रविवार को UPTET का पेपर लीक हो गया था। मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। सीएम योगी ने कहा है पेपर लीक मामले में दोषियों पर गैंगस्टर के साथ बुलडोजर भी चलेगा और एनएसए भी लगेगा। बता दें, कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को फीस दोबारा नहीं देनी होगी। इस परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में कुल 4309 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 21 लाख 65 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे।

Related Articles

Back to top button