UPTET की परीक्षा आज, प्रशासन ने किये कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आज यानी 28 नबंवर को आयोजित होने जा रही है। यूपी टीईटी की ये परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार, 21 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आज यानी 28 नबंवर को आयोजित होने जा रही है।  यूपी टीईटी की ये परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार, 21 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे।

इस परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में कुल 4309 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 21 लाख 65 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में किसी भी तरह की धांधलेबाजी को रोकने के लिए इस बार सख्त इंतजाम किए गये हैं। एग्जाम सेंटर्स की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।

इस परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किये है।  आपको बता दे कि उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम तीस मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश करना होगा। एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद, किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button