उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आज यानी 28 नबंवर को आयोजित होने वाली थी। लेकिन प्रशासन के कड़े इंतजाम के बावूजद भी UPTET का पेपर लीक हो गया जिसके बाद इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया। अब ये परीक्षा एक महीने बाद दोबारा आयोजित कराई जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ UPTET परीक्षा के रद्द होने पर बोले कि अभी 23 लोग अरेस्ट हुए हैं। उन्होने आगे कहा पेपर लीक कराने के मामले में जो लोग भी आरोपी पाए जाएंगे, उन पर ‘गैंगस्टर के साथ बुलडोजर भी चलेगा।’
बताया जा रहा है कि मथुरा बुलंदशहर गाजियाबाद में व्हाट्सएप पर पेपर लीक हुआ है। बता दे कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को फीस दोबारा नहीं देनी होगी। इस परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में कुल 4309 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 21 लाख 65 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे।