
निकाय चुनाव को लेकर सियासी दलों ने ताकत झोंक रखी है. मंगलवार को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 मई को प्रदेश के 38 जिलों में वोटिंग होनी है. बुधवार को सभी जिलों में पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी. चुनाव आयोग निकाय चुनाव को लेकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रतिबद्ध है.
इस लिहाज से पोलिंग बूथों पर भारी पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. 11 मई को सभी 38 जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 1.92 करोड़ मतदाता 39,146 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. दूसरे चरण की जंग के लिए अखिलेश यादव समेत सीएम योगी आज कई जगहों पर रैलियां करेंगे. शहरों के चुनाव में सपा-भाजपा के बीच करारी टक्कर होनी है. लिहाजा दोनों दल कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं.
इन जिलों में होनी है वोटिंग
- दूसरे चरण के लिए 11 मई को हापुड़, नोएडा में वोटिंग
- गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली में होगा मतदान
- बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हाथरस में होगी वोटिंग
- कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रूखाबाद में मतदान
- इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात में 11 को मतदान
- हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या में होगा मतदान
- सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी में 11 को मतदान
- बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में 11 मई को मतदान
- आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र और भदोही में होना है मतदान
- मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या में चुनाव
- बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में होगा मतदान









