Entertainment: उर्फी की अदाओं ने इंटरनेट का पारा किया हाई, गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी’ में बोल्डनेस की सारी हदें की पार

उर्फी जावेद अपनी अदाओं और कपड़ों को लेकर इंटरनेट पर सनसनी बनाए रखती है. उर्फी के कपड़ों को लेकर लोग काफी कमेंट करते है. वही उर्फी कब कौन सी रुप मे नजर आ जाए को कुछ कह नही सकता.

Desk: उर्फी जावेद अपनी अदाओं और कपड़ों को लेकर इंटरनेट पर सनसनी बनाए रखती है. उर्फी के कपड़ों को लेकर लोग काफी कमेंट करते है. वही उर्फी कब कौन सी रुप मे नजर आ जाए को कुछ कह नही सकता. हालांकि इस बार उर्फी अपनों कपड़ों के साथ साथ अपने नए रिलीज हुए गाने को लेकर काफी चर्चा में है.

दरअसल उर्फी का नया गाना हाल ही में आया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गानें में उर्फी के हॉट मूव्स देखे जा सकते है. वही गानें मे उर्फी की अदाओं को देखकर इंटरनेट का भी पारा हाई है. गाने को अभी तक लाखों व्यू मिल चुके है. गाना पूराने ‘हाय हाय ये मजबूरी’ गाने का रीमेक है. गाने के बोल है ‘हाय हाय ये मजबूरी’ इस गाने को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. गाना 90s के गाने का रीमेक है जिसे लता मंगेश्कर ने गाया था. 90s के इस गाने को वर्मा मलिक ने लिखा था. वही इस गाने का संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था.

अब इस हिट गाने का रीमेक बनाया गया जिसे श्रुति राने ने गाया है. वही इस गाने के लिरिक्स को राजेश मंथन ने लिखा है. संगीत दौरव दास गुप्ता ने दिया है. गानें मे देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद अपनी हॉट अदाओं के साथ सनसनी मचाते हुए नजर आ रही है. गाने मे उर्फी की हॉट अदाओ को देखा जा सकता है. वही गाने को काफी खूबसूरती के साथ गाया गया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है. यही कारण आते ही तहलका मचाए हुए है. गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल है.

आपको बता दें कि उर्फी जावेद की इस अदाओं ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. वही गाना भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. गौर हो कि उर्फी अपने कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा मे रहती है. वही कई जगहों पर देखा गया है कि उर्फी कई ऐसे ड्रेस पहनकर सामने आ जाती है जिसकी किसी ने कल्पना तक नही की होती है. इस गाने को सारेगामा म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button