ताइवान मुद्दे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन की चीन को बड़ी चेतावनी, कहा- अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो…

इसके अलावा बीजिंग के इस दावे को भी 'स्वीकार' करता है कि ताइवान चीन का हिस्सा है, लेकिन ताइवान को चीन के साथ एकीकृत राज्य बनाने की निति का 'समर्थन' नहीं करता है."

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर चीन ताइवान को बलपूर्वक ‘एकीकृत’ करने का प्रयास करता है तो अमेरिका भी ताइवान की रक्षा के लिएअपनी सैन्य शक्ति का इस्तेमाल करने से नहीं चूंकेगा. बाइडेन ने कहा कि ताइवान पर चीन के रवैए को लेकर हमारी पहले से ही इस तरह की प्रतिबद्धता रही है.

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय शिखर वार्ता में शामिल थे. इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में चीन को इशारों पर लेते हुए कहा कि अगर चीन ताकत के बूते ताइवान को एकीकृत करने का प्रयास करता है तो अमेरिका अपनी सैन्य शक्ति के इस्तेमाल में कोई गुरेज नहीं करेगा.

अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बाइडेन के हवाले से कहा, “ताइवान के मुद्दे पर चीन के प्रति हमारी यही प्रतिबद्धता है.” बिडेन ने अपने बयान में आगे जोर देकर कहा कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना को चीन की एकमात्र वैध सरकार के रूप में मान्यता देने वाली चीन की ‘वन चाइना पॉलिसी’ का अमेरिका समर्थन करता है.

इसके अलावा बीजिंग के इस दावे को भी ‘स्वीकार’ करता है कि ताइवान चीन का हिस्सा है, लेकिन ताइवान को चीन के साथ एकीकृत राज्य बनाने की निति का ‘समर्थन’ नहीं करता है.”

Related Articles

Back to top button