अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा एक खतरनाक देश है पाकिस्तान

बाइडन ने पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया। इसके अलावा पाकिस्तान की परमाणु हथियारों के रखरखाव के तरीके पर भी सवाल उठाये

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पाकिस्तान के खिलाफ फिर हमला बोला। बाइडन ने पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया। इसके अलावा पाकिस्तान की परमाणु हथियारों के रखरखाव के तरीके पर भी सवाल उठाये। वहीं पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस समय अमेरिकी दौरे पर ही हैं।

अमेरिका में अभी मध्यावधि चुनाव की तारीखें नजदीक हैं। ऐसे में जो बाइडन मध्यावधि चुनाव के लिए एक फंड जुटाने के लिये एक कार्यकम में शामिल हुये थे। वहीं पर अपने दिये बयान में बाइडन ने पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देश कहा। बाइडन लगातार अमेरिकी चुनाव के मद्देनजर दक्षिणपंथी देशों में लोकतंत्र की खस्ता हालत और रूस-यूक्रेन युद्ध में पुतिन के समर्थन करने वाले देशों पर बयान दे रहे हैं। बाइडन ने अपने बयान में पाकिस्तान, इटली और हंगरी के खिलाफ हमला बोला और इन देशों को सबसे खतरनाक देश बताया। पाकिस्तान के बारे में आगे बोलते हुये कहा कि वहां बिना किसी सामंजस्य के और अव्यवस्थित रूप से परमाणु हथियार जुटा रखे हैं। 

बाइडन का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा अमेरिका में ही हैं। बाजवा ने वहां अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ कई और नेताओं से मुलाकात भी की है। परन्तु इसका कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा। बयान के बाद एक बार फिर अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खियां सामने आ गई है। राष्ट्रपति ने बयान में आगे हंगरी को भी उसके रूस से नजदीकियों को लेकर भी लताड़ा। बाइडन ने हंगरी पर हमला करते हुये कहा कि आप दुनियाभर में जारी चर्चाओं की बात करें कि लोकतंत्र के क्या मायने हैं। वहीं पर जब आप हंगरी को देखते हैं, जो कि एक नाटो का सदस्य है। मैं आपको उसके लोकतंत्र के बारे में बताकर बोर कर सकता हूं।

Related Articles

Back to top button