
आजकल मोबाइल फोन की लत ने लोगों को इस हद तक अपनी जकड़ में ले लिया है कि वे बिना फोन के वॉशरूम तक जाना भी पसंद नहीं करते। यह आदत अब बहुत से लोगों में बन चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत हमें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार बना सकती है?
असल में, टॉयलेट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इससे फूड पॉइजनिंग और वायरल इन्फेक्शन जैसी गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं।
टर्किश जर्नल ऑफ कोलोरेक्टल डिजीज में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, वॉशरूम में स्मार्टफोन का उपयोग बवासीर का कारण बन सकता है।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक रिव्यू रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में कुछ हाईस्कूल स्टूडेंट्स पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि उनके फोन पर 17,000 से भी ज्यादा बैक्टीरियल जीन्स मौजूद थे।
अमेरिका की एरिजोना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने भी एक रिसर्च में यह पाया कि अधिकांश टॉयलेट सीट्स की तुलना में मोबाइल फोन पर 10 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं।
65% लोग वॉशरूम में करते हैं फोन का इस्तेमाल
‘NordVPN’ के एक सर्वे के अनुसार, दुनिया में 65% लोग अपना फोन वॉशरूम में ले जाते हैं, जिनमें से ज्यादातर युवा होते हैं। रिसर्च में शामिल 53.4% लोगों ने यह स्वीकार किया कि वे टॉयलेट सीट पर बैठकर फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक करते हैं।
वहीं, ‘BankMyCell’ के अनुसार, अमेरिका में 90% लोग टॉयलेट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि भारत में इस पर कोई खास अध्ययन नहीं हुआ है, लेकिन इन आंकड़ों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां भी इसका प्रतिशत काफी अधिक होगा।