Uttar Pradesh: बिना परीक्षा के 6000 भर्ती, दिवाली से पहले बस चालकों के लिए खुशखबरी

संविदा पर बस ड्राइवर की नौकरी पानी है, तो किसी भी कार्य दिवस में अपने नजदीकी परिवहन निगम डिपो या कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म जमा...

Uttar Pradesh: रोडवेज में नौकरी की इच्छा करने वालों और नौकरी का इंतजार करने वालों के लिए दिवाली से पहले बड़ी खबर हैं. जिसे पढ़कर खुश हो जाएंगे. दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 6000 बस ड्राइवरों की भर्ती निकाली है. यह भर्ती यूपी रोडवेज के सभी रीजन में निकली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अगर आपको यूपी रोडवेज में संविदा पर बस ड्राइवर की नौकरी पानी है, तो किसी भी कार्य दिवस में अपने नजदीकी परिवहन निगम डिपो या कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी पूरी तरह से उपयुक्त पाए जाएंगे उन्हें 2000 रुपये की रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी.

आठवीं पास कर सकेंगे आवेदन

इसके लिए कम से कम 8वीं पास होना चाहिए. उम्र कम से कम 23 साल होनी जरूरी है. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी. इसके साथ में अभ्यर्थी के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए. यह कम से कम दो साल पुराना होना जरूरी है. बस ड्राइवर भर्ती में लंबाई भी देखी जाएगी. उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 5 फीट 3 इंच होनी जरूरी है.

1.89 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से मिलेगा भुगतान

इसके अलावा संविदा पर बस ड्राइवर को 1.89 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा 22 दिन की ड्यूटी और 5000 किलोमीटर पूरा करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रुपये भी दिए जाएंगे. इसके अलावा दो साल की तय सेवा पूरी करने पर उत्कष्ठ श्रेणी के लिए पारिश्रमिक व प्रोत्साहन सहित 19592 रुपये व उत्तम श्रेणी योजना के तहत पारिश्रमिक व प्रोत्साहन राशि सहित कुल 16 हजार 593 रुपये फिक्स वेतन मिलने लगेगा. इन सब के साथ दुर्घटना रहित संचालन करने पर एक्स्ट्रा वार्षिक प्रोत्साहन राशि. ईपीएफ व साढ़े सात लाख का दुर्घटना बीमा बीमा की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही नियम शर्तों के मुताबिक फ्री बस यात्रा पास की सुविधा भी दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button