
देश के जाने-माने वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन किया। अखिलेश यादव की मौजूदगी में सिब्बल ने नामांकन किया। नामांकन करने के बाद बोले कपिल सिब्बल कहा, हम एक गठबंधन बनाना चाहते हैं।

कपिल सिब्बल बोले, 2024 में मोदी सरकार के सामने लड़ेंगे। मोदी सरकार के सामने एक मजबूत गठबंधन खड़ा करना चाहते है। राज्यसभा में मजबूती से आवाज उठाऊंगा। मोदी सरकार के खिलाफ गठबंधन बनाएंगे।

इस दौरान सिब्बल ने बताया, मैंने कांग्रेस से 16 मई को इस्तीफा दिया था। निर्दलीय राज्यसभा के लिए नामांकन किया हूं। समाजवादी पार्टी सहयोग कर रही है। कपिल सिब्बल अखिलेश यादव का शुक्रिया किया। बता दें, सिब्बल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा।