Uttar Pradesh by-elections: कांग्रेस-सपा के साथ मिलकर बना सकती है नया प्लान!, निषाद पार्टी ने भी शुरु की चुनावी तैयारी

इसी कड़ी में यूपी कांग्रेस ने सभी सीटों की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी है. सपा के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत का दौर शुरू होगा.  

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की चुनावी प्लानिंग तेजी से जारी है.10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. इसी कड़ी में यूपी कांग्रेस ने सभी सीटों की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी है. सपा के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत का दौर शुरू होगा.  

सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में इस संबंध में बातचीत शुरू होगी. महाराष्ट्र व झारखंड के चुनावों के साथ ही यूपी में भी उपचुनाव संभव है.

 
वहीं दूसरी ओर निषाद पार्टी ने आगामी उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.10 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने प्रभारी उतारे है.दो सीटों पर दावेदारी के लिए पार्टी अध्यक्ष का नया दांव तैयार है. कटेहरी और मझवां सीट पर चुनाव संजय निषाद लड़ेंगे.बता दें कि 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई.

Related Articles

Back to top button