UP: सीएम योगी का मिशन पूर्वांचल, गोरखपुर को देंगे 206 करोड़ की सौगात

सीएम योगी अपने इस दौरे पर कृषि मेला प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को देवरिया और गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी दोपहर करीब 1:10 बजे लखनऊ से रवाना होकर 2.25 बजे हेलीपैड पथरदेवा देवरिया पहुंचेंगे। देवरिया से करीब 3:55 बजे सीएम योगी सर्किट हाउस गोरखपुर पहुंचेंगे। सिएम योगी इस दौरे पर कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

सीएम योगी अपने इस दौरे पर कृषि मेला प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी गोरखपुर वासियों को 206 करोड़ की परियोजनाओं का सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में 201 करोड़ रुपयों के कार्यों का शिलान्यास और 5 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शामिल है। यह कार्यक्रम नगर निगम परिसर मे आयोजित होगा। जिसमें सीएम योगी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए राज्य कर्मचारियों को बोनस देने के निर्णय पर सभी को बधाई दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 34% को 01 जुलाई 2022 से बढ़ाकर 38% कर दिया है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रत्येक कर्मचारी को ₹6,908 बोनस देने का निर्णय लिया गया है। आप सभी को हार्दिक बधाई!”

Related Articles

Back to top button