Deoria News: दरिंदे के हवस का शिकार बनी मासूम.. चॉकलेट-कुरकुरे देने के बहाने दुकान में किया दुष्कर्म

देवरिया शहर के एक मोहल्ले में रविवार को किराना दुकानदार ने दूध लेने गई सात साल की मासूम को चॉकलेट- कुरकुरे देने के बहाने दुकान में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Deoria News: देश की बेटियां आखिर जाए तो जाए कहां… ना देश में सुरक्षित हैं ना गांव ना घर में… बेटियों के लिए ऐसी कोई भी जगह नही हैं जहां वो चैन की सांस ले सके… दिन पर दिन रेप के केस बढ़ते ही जा रहे हैं..जिससे दरिंदों के हवस की शिकार बेटियां बनती ही जा रही हैं..

दरअसल देवरिया शहर के एक मोहल्ले में रविवार को किराना दुकानदार ने दूध लेने गई सात साल की मासूम को चॉकलेट- कुरकुरे देने के बहाने दुकान में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ कर बुरी तरह पीटा। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे लोगों से आरोपी को छुड़ाया। वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल बना हुआ है। इसके मद्देनजर वहां पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

क्या हैं मामला

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के एक मोहल्ले में स्थित किराने की दुकान पर रविवार को मोहल्ले की ही सात वर्षीय एक बच्ची दूध लेने गई थी. आरोप है कि दुकानदार सैफुल्ला ने मासूम को चॉकलेट-कुरकुरे देने का लालच देकर दुकान के अंदर बुला लिया और उसके साथ छेड़खानी और दुष्कर्म करने लगा। इस पर बच्ची रोने लगी। उसकी रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दुकान में झांका तो दुकानदार को दुकान के काउंटर की आड़ में बच्ची से गलत हरकत करते देखा। उन्होंने शोर मचाया तो मोहल्ले के अन्य लोग और बच्ची के परिजन जुट गए।

Related Articles

Back to top button