Uttar Pradesh: डीपीसी की प्रक्रिया पूरी, PPS अफसरों के नाम पर लगी IPS की मुहर

उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में लगातार परिवर्तन जारी है। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए उत्तर प्रदेश में PPS अफसरो का प्रमोशन करते हुए उन्हे IPS अफसर बना दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में लगातार परिवर्तन जारी है। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए उत्तर प्रदेश में PPS अफसरो का प्रमोशन करते हुए उन्हे IPS अफसर बना दिया गया है। डीपीसी की प्रक्रिया आज पूरी की गई हैं। PPS से IPS में प्रमोशन होने पर अफसरों में खुशी की लहर दौड़ गई। सरकार की अपेक्षा है कि इन अफसरों से पारदर्शी और बेहतर तरीके से प्रशासनिक कार्य संपन्न कराए जाए।

PPS अफसरों का IPS अफसरों में तबादलों का ताल्लुक नगर निकाय चुनाव को लेकर भी है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इन अफसरों की तैनाती से आगामी नगर निकाय चुनावों को बेहतर और पारदर्शी तरीके से कराया जा सके। यही वजह है कि कई महत्वपूर्ण जिलों में इन अधिकारियों की तैनाती की गई है।

इन PPS अफसरों के नाम पर लगी IPS की मुहर

  • अमित मिश्रा,श्रवण कुमार सिंह आईपीएस बने
  • सर्वानन्द सिंह यादव,हफीजुर्रहमान IPS बने
  • रमेश प्रसाद गुप्ता,केशवचंद्र गोस्वामी IPS बने
  • ओमवीर सिंह,राजेश कुमार यादव,बबिता साहू IPS बनी
  • लाल साहब यादव,राजधारी चौरसिया IPS बने
  • विनोद कुमार,ओम प्रकाश यादव IPS बने
  • महात्मा प्रसाद,प्रबल प्रताप सिंह IPS बने
  • राजेश कुमार,दयाराम,गिरजेश कुमार IPS बने
  • प्रेम चंद्र,भीम प्रिय अशोक,संजय कुमार IPS बने
  • दिनेश कुमार सिंह,चंद्र प्रकाश शुक्ला IPS बने
  • बृजेश कुमार मिश्र,आशुतोष शुक्ला IPS बने
  • बृजेश कुमार श्रीवास्तव,शैलेंद्र कुमार राय IPS बने
  • शिवाजी,संजय कुमार यादव,अरविंद मिश्रा IPS बने
  • आदित्य कुमार शुक्ला,अनिल कुमार सिंह IPS बने.

Related Articles

Back to top button