Uttar Pradesh: PM आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी, 50 से 60 लोग हुए ठगी के शिकार

अबतक 50 से 60 लोगों से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना चुका हैं. वह धोखाधड़ी कर अवैध/कूटरचित रसीद व..

Uttar Pradesh: गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं जहां डूडा का अधिकारी बनकर लोगों से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. आरोपी की पहचान राज सिंह निवासी महराजगंज के रुप में हुई हैं. आरोपी ने 50 से 60 लोगों से आवास दिलाने के नाम पर ठगी की. वही पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं. इस मामले की जांच की जा रही हैं.

डूडा विभाग का अधिकारी बनकर ठगी

दरअसल, नगर निगम के डूडा विभाग का अधिकारी बनकर PM आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद अभियुक्त राज सिंह निवासी महराजगंज को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.. साथ ही इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश में पुलिस लगी हुई हैं.

रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में लिया रुपया

वही पुलिस की पूछताछ में आरोपी राज सिंह ने बताया कि वह अबतक 50 से 60 लोगों से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना चुका हैं. वह धोखाधड़ी कर अवैध/कूटरचित रसीद व रजिस्ट्रेशन का दस्तावेज बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में ऑनलाइन व नकद माध्यम से रुपया लिया. वही जालसाजी के आरोपी राज सिंह को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

Related Articles

Back to top button