
Uttar Pradesh: प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बोलेरो और बस की आमने-सामने टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज़ रफ्तार बस से बोलेरो की टक्कर
हादसा तब हुआ जब बोलेरो श्रद्धालुओं को लेकर मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। रास्ते में सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार बस से बोलेरो की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राहत और बचाव कार्य शुरू
प्रशासनिक अधिकारियों ने हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। जिला अधिकारी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।