Uttar Pradesh: अखिलेश यादव जी में हिम्मत है तो…..उपचुनाव के बाद ब्रजेश पाठक ने बोला सपा पर हमला

‘लाल टोपी वालों के काले कारनामे जनता जान चुकी है’..सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं..‘मुस्लिम समाज ने कसम खाई थी वोट..

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था. मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर वोट डाले गए थे. रिजल्‍ट में बीजेपी को 9 में से छह सीटों पर जीत हासिल हुई है. दो सीटों पर सपा और एक सीट पर रालोद प्रत्‍याशी जीता है.

उपचुनाव के समाप्त होने के बाद भी राजनीति गर्माई

वही उपचुनाव के समाप्त होने के बाद भी लगातार राजनीति गर्माई हुई हैं. एक के बाद एक नेता प्रेस वार्ता करके एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं.. सबसे पहले अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की और भाजपा पर कई आऱोप लगाते हुए जोरदार हमला बोला…. वही इसके बाद अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी प्रेस वार्ता करके समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला बोला हैं..

सीने में जलन,आंखों में तूफान क्यों है

डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि, सीने में जलन,आंखों में तूफान क्यों है. कल परिणाम के बाद सपा की जमीन खिसकी है.सैफई घराने में हर शख्स परेशान क्यों है. सपा हार को स्वीकार नहीं कर पा रही. संभल में बवाल,सपा की विभाजनकारी सोच,ईवीएम छोड़िये पोस्टल में भी सपा हारी है..हारते हैं तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं. उपचुनाव में हार से सपा को दर्द हो रहा हैं. मुस्लिम समाज ने सपा को किनारे लगा दिया.मत पेटी की लूट की राजनीति का अंत हुआ.

सपा को वोट न देने पर दलित बेटी की हत्या

इसके आगे करहल में दलित युवती की हुई हत्या को लेकर भी सपा पर हमला बोला और कहा कि, करहल में सपा को वोट न देने पर दलित बेटी की हत्या हुई. चुनाव में झूठ बोला,इनकी असलियत जनता समझ गई. सपा को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है.ये कहते हैं कुंदरकी में बेईमानी हुई है. कुंदरकी में सर्वाधिक मत बीजेपी को मिला है. पोस्टल बैलेट में हमको 70 प्रतिशत वोट मिला है.

लाल टोपी वालों के काले कारनामे

आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि,‘लाल टोपी वालों के काले कारनामे जनता जान चुकी है’..सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं..‘मुस्लिम समाज ने कसम खाई थी वोट बीजेपी को देंगे’..‘सम्भल में जो टीम गई है वो कोर्ट के कहने पर गई है’..‘ऐसी बयानबाजी के लिये सपा को माफी मांगनी चाहिए’. कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं हो सकता..

चुनाव में धांधली पर चर्चा न हो

दरअसल. संभल मामले पर अखिलेश यादव ने बड़ा हमला बोला था.अखिलेश यादव ने कहा था कि, जानबूझकर सुबह सर्वे की टीम भेजी गई.चुनाव में धांधली पर चर्चा न हो इसलिए टीम भेजी गई. संभल में माहौल बिगाड़ने की साजिश रची और जानबूझकर हिंसा कराई गई.

क्या हैं पूरा मामला?

बता दें कि, संभल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद बना हुआ है। जहाँ हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह पर शाही जामा मस्जिद मौजूद हैं, उस जगह पर श्री हरिहर मंदिर था जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया है। इसी के बाद मामला इतना बढ़ा कि कोर्ट तक पहुंच गया है। इसके बाद मंगलवार (19 नवंबर) को विवाद में बड़ा फैसला देते हुए कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया।

Related Articles

Back to top button