भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गोरखपुर में पार्टी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन पहुंचे। जहां उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौज़ूद रहे बता दें, नड्डा आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ अध्यक्षों को जीत का मंत्र देंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमेशा राष्ट्रीय मूल्यों के साथ काम किया, गोरखपुर साधना और साहित्य की धरती, गोरखपुर की धरती गीता प्रेस के जरिए संदेश पहुंचाती है, 2022 का चुनाव बड़ा रोचक होगा, मोदी जी ने असंभव को संभव किया।
संबोधन मे सीएम ने कहा, राष्ट्रवादियों और जिन्नावादियों में चुनाव होगा। बीजेपी ने देश को पारदर्शी सरकार दी, केंद्र की योजनाओं का लाभ मिल रहा हौ। दूसरी तरफ लोग आतंकवाद समर्थक हैं। 2022 के चुनाव पर सबकी नजर, हमारा एक ही मंत्र बूथ जीता तो राष्ट्र जीता, ये प्रदेश कभी माफियाओं के लिए विख्यात था।