Uttar Pradesh: शामली में सीएम योगी का संबोधन बोले, अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस…

कैराना में CM योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया। लोगो से आहवान करते हुए सीएम बोले, पलायन करने वाले सभी परिवार वापस घर लौटे। जिन्हें नुकसान हुआ उनको मुआवजा मिलेगा। सीएम योगी ने कहा, कैराना में विश्वास लौटा है। प्रताड़ितों को सरकार मुआवजा देगी। सरकार की पहल के बाद लोग घर लौटे। ‘बिना भेदभाव विकास को अंजाम तक पहुंचाएंगे’। अगर पीड़ित हिन्दू है तो मिलना गुनाह नहीं। ‘कैराना में हिन्दूओं को प्रताड़ित किया गया था’।

Koo App
#Shamli ➡कैराना में CM @myogiadityanath का संबोधन ➡पलायन करने वाले सभी परिवार वापस लौटे-CM ➡जिन्हें नुकसान हुआ उनको मुआवजा मिलेगा-CM ➡कैराना में विश्वास लौटा है- सीएम योगी ➡प्रताड़ितों को सरकार मुआवजा देगी- CM ➡सरकार की पहल के बाद लोग घर लौटे-CM ➡’बिना भेदभाव विकास को अंजाम तक पहुंचाएंगे’ ➡अगर पीड़ित हिन्दू है तो मिलना गुनाह नहीं-CM
भारत समाचार (@bharatsamachar) 8 Nov 2021

सीएम बोले, कैराना से किया गया वादा पूरा किया, कैराना के विकास के लिए निरंतर काम चल रहा है। कैराना कभी व्यापार का केंद्र था। सीएम ने कहा हमारी सरकार आने के बाद, अपराध-अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस होगा। सबको सुरक्षा का भरोसा दिलाने आया हूं। सीएम योगी ने कहा, कैराना की मांगें पूरी करने आया हूं। अपराधी,माफिया पलायन को मजबूर हुए। पहले विकास का मतलब एक परिवार होता था। पहले झूठे मुकदमों में फंसाया जाता था।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘विधायक,सांसद पर झूठे मुकदमे दर्ज होते थे’। पहले दंगाइयों को सम्मानित किया था। हमारी सरकार में किसानों का कर्ज माफ हुआ। 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। 6 हजार रुपए किसान के खाते में आता है।

Related Articles

Back to top button