Uttar Pradesh: जज का गाड़ी रुकवाई.. दी धमकी, गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग का सनसनीखेज कारनामा

गैंगस्टर सुंदर भाटी सोनभद्र जेल से हाल ही में रिहा हुआ है. उसपर 60 से अधिक मामले दर्ज हैं. जज ने सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या..

Uttar Pradesh: अलीगढ़ के खैर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं.. जहां एक गैंगस्टर ने यूपी में जज का गाड़ी रुकवाई और जेल से बाहर आते ही जज पर हमले और धमकाने का प्रयास भी किया हैं.. वही इस मेमले में पुलिस का कहना हैं कि ये सिर्फ रोड रेज का मामला है. साथ ही जज अनिल कुमार सिंह की शिकायत को पुलिस ने रफा दफा कर दिया हैं..

जज की जान मुश्किलों में फंस गई

दरअसल, गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग को उम्रकैट की सजा सुनाने वाले जज की जान उस वक्त मुश्किलों में फंस गई, जब हाईवे पर बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. फर्रुखाबाद में विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) अनिल कुमार कार से नोएडा जा रहे थे, तभी एक बोलेरो में सवार पांच लोग उनका पीछा करने लगे और यही नहीं उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके बोलेर आगे लगा दी और उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे. जैसे-तैसे जज बचकर निकले तो कई बार असलहा दिखाकर उन्हें रोकने की कोशिश की और धमकी भी दी. इस बीच जज ने अपनी कार सोफा पुलिस चौकी में घुसा दी और इसके बाद बदमाश फरार हो गए. उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है..

60 से अधिक मामले दर्ज

बता दें कि गैंगस्टर सुंदर भाटी सोनभद्र जेल से हाल ही में रिहा हुआ है. उसपर 60 से अधिक मामले दर्ज हैं. जज ने सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह 23 अक्टूबर को सोनभद्र जेल से रिहा हुआ था..

Related Articles

Back to top button