
लखनऊ: बीते शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मायावती पर कई आरोप लगाए थे, उन्होने मायावती पर दलित मिशन को बर्बाद करने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी के आरोपों पर बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया।
उन्होने कहा कि राहुल के बयान में जातिवादी मानसिकता है। कांग्रेस ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस का हाल खिसियानी बिल्ली जैसा है। कांग्रेस अपने बिखरे घर को संभाल नहीं पा रही है।
मायावती ने प्रेस वार्ता में कहा, कि कांग्रेस की जातिवादी भावना साफ दिखती है’। बसपा के प्रति इनकी नफरत साफ नजर आ रही। कांग्रेस बसपा पर गलत आरोप लगा रही है। मुझ पर भाजपा से मिलने का आरोप भी गलत है।
बसपा सुप्रीमों ने कहा, बसपा की कार्यशैली पर जबरन उंगली उठा रहे हैं’। बसपा की कार्यशैली पर जबरन उंगली उठा रहे हैं। गठबंधन को लेकर राहुल का दावा गलत है। हमारी सरकार में कांग्रेस ने केंद्र से कोई मदद नहीं दी थी।
मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस ने केंद्र में रहकर हमारी सरकार की मदद नहीं की थी। वही, बीजेपी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, भाजपा संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। भाजपा चीन जैसा पार्टी सिस्टम बनाना चाहती है।
मायावती बोली, किसी के कहने पर हम अपने तरीके नहीं बदलने वाले है। राहुल चौराहे-चौराहे बैठ जाते,जबरन PM के गले लग जाते है। लये सब हमारी पार्टी का कार्य करने तरीका नहीं है।