
उत्तर प्रदेश- एक तरफ भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.लू और गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी इस कदर बढ़ा दी है. कि लोगों को धूप से बचने के लिए छिपना पड़ रहा है. तब भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.भीषण गर्मी से मचे हाहाकार के बीच में प्रदेश में बिजली का सितम भी जारी है.
प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान है.प्रदेश में भारी बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या है. भीषण गर्मी के चलते बिजली ट्रांसफार्मर फुंक जा रहे. ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर भी लगाए गए है.
उत्तर प्रदेश – प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 31, 2024
➡प्रदेश में भारी बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या
➡भीषण गर्मी के चलते फुंक जा रहे बिजली ट्रांसफार्मर
➡ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर भी लगाए गए
➡राजधानी लखनऊ में भी रात में बिजली कटौती हो रही
➡लखनऊ के… pic.twitter.com/bPHk6E9WrW
राजधानी लखनऊ में भी रात में खूब बिजली कटौती हो रही है.लखनऊ के कई इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी है.अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर में फुंके ट्रांसफार्मर हैं.
बिजली कटौती से परेशान लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया है. राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र, FCI बिजली घर पर भारी हंगामा हुआ. अधिकतर जिलों में रात के समय में भारी बिजली कटौती हुई. बिजली विभाग का दावा, सिर्फ 40 उपकेंद्र ही ओवरलोड है.
उपकेंद्रों का भार आसपास के उपकेंद्रों में बांटने के निर्देश है.हर दिन बिजली आपूर्ति की समीक्षा करने के भी निर्देश है.
प्रदेश में आम जनता इस कदर परेशान है कि क्या ही बताया जाए.एक तो गर्मी ने जीना मुहाल किया है.ऊपर से बिजली भी इस कदर परेशान कर रही है.कि लोगों को कहीं पर भी चैन नहीं मिल रहा है.









