Uttar Pradesh: डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव, पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप…होगी जांच

यूपी का प्रतापगढ़ जिले से एक सनसनी केस सामने आया है। युवक का शव कब्र से बाहर निकालकर जांच की जाएगी। डीएम के आदेश पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया है। बता दें, युवक की 14 अप्रैल को मौत हुई थी जिसके बाद मृतक के भाई ने भाभी व उसके प्रेमी के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मृतक के भाई ने पत्नी व उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक के भाई ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही, मृतक की पत्नी ने मौत की वजह शराब पीने को बताया था।

वही, भाई ने बताया शव के गले में निशान देख परिजनों को शक हुआ था. मृतक की पत्नी के मोबाइल से मिला सुराग, एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया। यह पूरा मामला हथिगंवा थाना क्षेत्र के बेंती सिटकहिया गांव का है।

Related Articles

Back to top button