Uttar Pradesh Results: सीसामऊ में 7वें राउंड में सपा की नसीम सोलंकी आगे…उत्तर प्रदेश में आंकड़ों में हो रहा बड़ा उलटफेर

सीसामऊ में 7वें राउंड में सपा की नसीम सोलंकी आगे है.सपा की नसीम सोलंकी 21737 वोटों से आगे है.नसीम सोलंकी को 7वें राउंड में 34404 वोट मिले है.

कानपुर- उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से कौन सी सीट किस पार्टी के खाते में जाएगी इसका फैसला आज हो जाएगा. उपचुनाव की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में बता दें कि सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी लगातार एक कदम आगे चल रही है.

ताजा आंकड़ों के अनुसार, सीसामऊ में 7वें राउंड में सपा की नसीम सोलंकी आगे है.सपा की नसीम सोलंकी 21737 वोटों से आगे है.नसीम सोलंकी को 7वें राउंड में 34404 वोट मिले है.
बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 12667 वोट मिले है.

प्रयागराज-
फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल को बढ़त
1153 मतों से आगे चल रहे हैं दीपक पटेल
सपा के मुज्तबा सिद्दीकी 6342 वोट मिले हैं

अंबेडकरनगर-
कटेहरी में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद आगे
चौथे राउंड में धर्मराज निषाद 591 वोट से आगे
चौथे राउंड में धर्मराज निषाद को 10932 वोट मिले
चौथे राउंड में सपा की शोभावती वर्मा को 11523 वोट

गाजियाबाद-
गाजियाबाद में 6वें राउंड में BJP प्रत्याशी आगे
बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा 19663 वोट से आगे

Related Articles

Back to top button