UP : 7 साल पहले लापता पति, पत्नी ने गम में गुजरे कई वर्ष, पुलिस ने भी बंद की फाइलें …फिर सोशल मीडिया ने खोले राज !

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 2017 में जितेंद्र कुमार का विवाह शीलू से हुआ था। एक साल बाद ही वह अचानक लापता हो गया। उस समय शीलू गर्भवती थी और उसने पति की बहुत तलाश की, लेकिन जितेंद्र का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने खोजबीन करने के बाद मामला बंद कर दिया।

हालांकि, सात साल बाद शीलू के लिए शॉकिंग सच सामने आया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में उसने अपने पति को एक खूबसूरत महिला के साथ रील बनाते देखा। वीडियो देखते ही शीलू ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि जितेंद्र लापता होने के बाद लुधियाना में दूसरी महिला से शादी कर चुका था और पिछले सात सालों से चोरी-छिपे वहां रह रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के दौरान ही उसका यह भेद खुल गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया अब व्यक्तिगत जीवन के कई राज खोलने का माध्यम बन गया है। इस मामले में भी सोशल मीडिया ने सात साल पुराने सस्पेंस को उजागर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब यह तय करना है कि जितेंद्र के खिलाफ कौन से कानूनी कदम उठाए जाएंगे। शीलू की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षा प्रदान करने और पति की दूसरी शादी की सच्चाई उजागर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button