Noida News: नोएडा के सेक्टर-26 में भाजपा नेता के घर ताला तोड़कर चोरों ने 3 लाख कैश व ज्वेलरी चुरा ली। चोरी की घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य बाहर थे। घटना की जानकारी होने के बाद इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
परिवार के सभी सदस्य थे घर से बाहर
बता दें कि भाजपा के अखिल भारतीय सोशल मीडिया और आईटी सेल (यूथ विंग) के हेड कपिल परमार ने पुलिस से शिकायत की है कि वह 20 अगस्त को परिवार के साथ बाहर गए थे। जब वह घर लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है। तब उन्हें चोरी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो कपिल परिवार के साथ अंदर दाखिल हुए। घर के अंदर के सभी दरवाजों के लॉक टूटे हुए थे और सामान बिखरा था। नकदी और गहने समेत अन्य सामान गायब था। पीड़ित ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि रात करीब 12 बजे दो चोर छत को दरवाजे को तोड़कर घर में दाखिल हुए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम पर मामले की जांच कर रही है..