Uttar Pradesh: अवैध भंडारण के खिलाफ पूर्ति विभाग टीम को मिली बड़ी सफलता, 800 कट्टे गेहूं किया जब्त !

संभल तहसील क्षेत्र के थाना हजरतनगर गड़ी के कस्बा सिरसी के निकट अवैध गेंहू भंडारण पर एसडीएम संभल और पूर्ति विभाग की टीम ने छापे के दौरान....

संभल तहसील क्षेत्र के थाना हजरतनगर गड़ी के कस्बा सिरसी के निकट अवैध गेंहू भंडारण पर एसडीएम संभल और पूर्ति विभाग की टीम ने छापे के दौरान 800 गेहूं के कट्टे बरामद किए गए हैं। जिनका कोई अभिलेख मौके पर मौजूद नहीं था जिसे एसडीएम ने सीज कर दिया है। आगे की जांच की जा रही है कालाबाजारी का गेहूं होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

संभल तहसील के एसडीएम विनय कुमार मिश्र ने बताया की किसी व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली की कस्बा सिरसी के निकट गांव बराही रोड पर भारी मात्रा में कालाबाजारी कर अवेध गेहूं का स्टॉक किया गया है। जिसके आधार पर पूर्ति विभाग और विपणन अधिकारी विजयेता सिंह के साथ निजी गोदाम पर छापा मारा गया। अधिकारीयों ने 800 कट्टे गेहूं के बरामद किए गए।

जानकारी की गई तो मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया की हमारे पास आड़त का लाइसेंस है लेकिन यह गोदाम लाइसेंस के स्थान से दूर है जिसकी जांच की जायेगी । इतने भारी मात्रा में गेहूं कालाबाजारी की आशंका व्यक्त की जा रहे है अगर यह गेहूं कालाबाजारी का निकलता है तो गेहूं जब्त कर गोदाम मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी फिलहाल यह गोदाम जांच पूरी होने तक सीज कर दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button
Live TV