Uttar Pradesh: शिक्षा के विकास के लिए हो रहा मदरसों का सर्वे, अवैध मदरसे, विद्यालय होंगे बंद

मदरसा सर्वे को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। शिक्षा मंत्री का कहना है की मदरसों का जो सर्वे हो रहा है। वो शिक्षा के विकास के लिए हो रहा है।

मदरसा सर्वे को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। शिक्षा मंत्री का कहना है की मदरसों का जो सर्वे हो रहा है। वो शिक्षा के विकास के लिए हो रहा है। हम चाहते है जो शिक्षा सबको दी जा रही है वो मदरसों में भी दी जाए। जिससे मदरसे से पढ़े बच्चे भी डॉक्टर बने इंजीनियर बने वकील बने शिक्षक बने सभी विभागों में जाए केवल मदरसों तक ही न रह जाए।

वहीं लगातार मदरसा सर्वे के बाद कार्यवाही के आने वाले बयानों पर उनका कहना है की जो अवैध चल रहे है, मान्यता जिन्होंने नही ली है तो अवैध तो कोई भी चीज होगी उसको तो रद्द किया जाएगा। चाहे वो मदरसे हो या अवेध रूप से विद्यालय चल रहे हो वो बंद किए जायेंगे।

वहीं सपा की तरफ से लगातार सरकार पर मदरसा सर्वे को मदरसा तोड़ने वाले आरोपों पर उनका कहना है की उनकी जैसी मानसिकता है वो वैसी बात करते है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबको जोड़ कर चलती है। सभी बच्चो के व्यक्तित्व का चहुमुखी विकास हो इसलिए सर्वे किया जा रहा है की हमारा जो पाठ्यक्रम है वो हर जगह लागू हो।वहीं सर्वे पूरा होने के बाद गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए क्या कार्यवाही रहेगी पूछने पर उनका कहना है की ये एक वैधानिक प्रक्रिया है जो इस वैधानिक प्रक्रिया में आएगा उसके साथ वैसा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button