उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवरिया के भाटपाररानी विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बीटीसी टीईटी परीक्षा का टेस्ट था और एक गिरोह ने परीक्षा लीक किया है। हमने तत्काल परीक्षा निरस्त करने का आदेश दिया है। साथ ही सभी बच्चे आई कार्ड के माध्यम से उत्तर प्रदेश परिवहन की बसो से अपने घर को जाएंगे वहीं उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस पूरे मामले में कुल 23 लोग अरेस्ट हुए हैं और सभी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है और सभी की संपत्ति जप्त होगी इसके साथ ही साथ सभी पर एनएसए के तहत एक बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी बोले कोई कितना बड़ा हो उनके घर पर बुलडोजर जरूर चलेगा। देवरिया में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाय यह सब का सपना था। केवल गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज था वह भी जर्जर स्थिति में था। यदि उस मेडिकल कॉलेज में पहिया होता है तो जिस तरफ से सभी चीनी मिले बेच दी गयी। उसी तरह से सपा सरकार ने इसे भी बेच दिया होता। उन्होने कहा यदि उनके कार्यकाल में करोना आया होता तो कहीं बाप बेटे भागे होते कहीं बुआ और बबुआ छुपे होते कोई अनुभव आस्था नहीं करते और देश की और प्रदेश की जनता तड़प तड़प कर मर रही होती।