यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारतीय नौसेना के बेड़े में 34 वर्ष से शामिल युद्धपोत INS गोमती को लखनऊ लाने का समझौता नौसेना से होना है। 28 मई को पर्यटन विभाग को युद्धपोत INS गोमती हैंडओवर कर दिया जाएगा। राष्ट्र रक्षा के प्रतीक इस जहाज में स्थापित हैलीकाप्टर और मिसाइल सहित सभी सैन्य उपकरण यहां लाए जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि INS गोमती को लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थापित किया जाएगा। इसके लिए विशेष संग्रहालय और रेस्टोरेन्ट बनाकर प्रदर्शित किया जाएंगा। इसके साथ ही आज़म खान पर बात करते हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि- यूपी में कानून अपना काम कर रहा है, किसी के साथ कोई भेदभाव नही है, अगर कोई निर्दोष होगा तो अदालत से बरी होगा।
इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के यूपी दौरे पर बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 16 मई को आएंगे तो उनसे चर्चा होगी उनसे मार्गदशन लेंगे हम सब। हमारी तैयारी पूरी है और हम अपना अनुभव बताएंगे।