उत्तर प्रदेश : मंकीपॉक्स को लेकर यूपी सरकार अलर्ट, जारी किये जरुरी दिशा निर्देश..

लखनऊ : दुनिया भर में बढ़ते मंकीपॉक्स वायरस के खतरे के बीच अब यूपी सरकार भी इसको लेकर सतर्क हो गई है। यूपी सरकार ने अब इसको लेकर विभागों को जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए है.

मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बाद अब यूपी सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और अधिकारियों को विदेश यात्रा से वापस लौटे यात्रियों की निगरानी रखने की जरूरत बताई है. यूरोप-अमेरिका में फैले मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

स्वास्थ्य विभाग ने निजी व सरकारी अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा है, मंकीपॉक्स के लक्षण वाले मरीजों को जांच कराकर भर्ती करने के निर्देश दिए और लक्षण वाले मरीजों को जांच कर आइसोलेट करने के लिए निर्देश दिए गए है.

मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण में से होने वाली एक दुर्लभ बीमारी है. मंकीपॉक्स वायरस के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द, पीठ दर्द, ठंड लगाना और थकावट आदि शामिल है। बुखार आने के 1 से 3 दिनों के अंदर रोगी को दाने होने लगते है, जो अक्सर चेहरे से शुरू होते है और फिर शरीर के अन्य अंगो में भी फैल जाते है.

मंकीपॉक्स वायरस को लेकर यूपी सरकार काफी सतर्क है और अभी से जरुरी कदम उठाने शुरू कर दिए है, जिसको लेकर सम्बंधित विभागों को जरुरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है.

Related Articles

Back to top button