उत्तर प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। दरसल, उत्तर प्रदेश योगी सरकार नए साल के तोहफे के तौर पर बढ़े हुए महंगाई भत्ते को दिसंबर की सैलरी में जोड़कर देगी। इसी के साथ योगी सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़े हुए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा।
आपको बता दें, जुलाई 2021 से तीन प्रतिशत की बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान सूबे के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को किया जाना है। वर्तमान में सरकारी कर्मियों व पेंशनर्स को 28 प्रतिशत की दर से डीए व डीआर मिल रहा है। वहीं 3 प्रतिशत के इजाफे के बाद उन्हें 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान किया जाएगा।