Uttar Pradesh: अवैध संपत्ति के खिलाफ योगी सरकार सख्त, स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबियों पर चला बुलडोजर…

कभी भाजपा के नेता रहे और अब समाजवादी हो चुके स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा ले कर जाने वाले पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर से कार्यवाही हो रही है। लम्बे समय से की जा रही शिकायत के बाद आज राजस्व की टीम ने दल बल के साथ बिल्डिंग की नाप कर अवैध हिस्से को गिरा रही है वहीं दो दिन पहले राजस्व की टीम पहुंचने पर सपा प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ के पुल बाधे थे और न्याय की गुहार लगाई थी।

दरअसल बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए रोशन लाल वर्मा की बिल्डिंग और जमीन की जांच और नाप के लिए राजस्व विभाग दल बल के साथ दो दिन पहले निगोही पहुंचा था। वहीं आज राजस्व विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ निगोही पहुंची और रोशन लाल वर्मा की निगोही थाने के सामने अस्पताल की बिल्डिंग के अवैध हिस्से को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया ।

हालांकि सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा का कहना है कि बिल्डिंग उनकी पुत्रवधू के नाम से है। और नियम कानूनों के अनुसार बनी है। उनका कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते उनकी जमीन और बिल्डिंग की नाप करवाई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उनकी बिल्डिंग और प्लॉट के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई हो।

तो वहीं एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि थाना निगोही के सामने सरकारी जमीन पर बनी अवैध बिल्डिंग को गिराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल राजस्व विभाग की टीम ने थाना निगोही के सामने बनी सरकारी जमीन पर रोशन लाल वर्मा की अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया है।

Related Articles

Back to top button