Uttar Pradesh: नाबालिग युवती को अगवा कर युवक हुआ फरार, परिजनों ने पुलिस पर अपराधी को बचाने का लगाया आरोप…

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना अंतर्गत भगवानपुर बनकट गांव से एक नाबालिग युवती का राहुल ने अगवा कर लिया है। अगवा युवती के पिता राजेन्द्र कुमार सिंह व उनकी पत्नी ने इस संबंध में एसपीअरविंद कुमार मौर्य को बीते17 मार्च को प्रार्थना पत्र देकर बेटी के बरामदगी की गुहार लगाई थी, लेकिन घटना को हुए लगभग 12 दिन का समय बीत चुका है लेकिन अब तक न तो लड़की बरामद हुई और न ही आरोपी पकड़ा गया।

नाबालिग युवती को अगवा करने के मामले में इकौना पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर 363 के तहत मामला दर्ज किया है। लेकिन न तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई और न ही पुलिस 12 दिन बीत जाने के बाद अगुवा की गई किशोरी को बरामद कर पाई है। पुलिस पर विपक्षियों से सांठगांठ के आरोप लग रहे हैं। इधर युवती के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। युवती की माता मनकेश्वरी का कहना है कि विपक्षियो ने मेरी लड़की के साथ कुछ गलत कर दिया है और उन्हें लगता है कि अब उनकी बेटी अब जीवित ही नही है।

उधर जब पीड़ित परिवार विपक्षियों से पूछताछ करने जाता है तो उसे गाली गलौज मारपीट की धमकियां भी मिल रही है। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस खुद ढूंढने के बाजाय पीड़ित परिवार से ही लड़की को ढूंढ कर थाने पर पेश कराने की बात कह रही है। बेटी के याद में तड़प रही दुखियारी मां का कहना है कि पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाने के बाद भी उसे इंसाफ नही मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button