
इटावा में जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या,पुलिस को पहले भी दी थी हत्यारोपी यो के खिलाफ कार्यवाही के लिए तहरीर लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही न होने के कारण आज वादी की हुई हत्या, कहीं ना कहीं फुल एचडी अपराधियों पर कार्रवाई करने से डरती है जिस कारण बेखौफ अपराधी ने आज जमीन कब्जा करने को लेकर के जमीन के मालिक के ऊपर हमला कर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया।
इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के सुंदरपुर गांव में युवक की हत्या से इलाके से फैली सनसनी,बताया जा रहा है कि पंजाबी कालोनी के रहने वाले सुनील कुमार जो कि अपनी जमीन देखने के लिए गए थे तभी वहां पर दबंग लोग कब्जे की नीयत से कहासुनी हो गई तभी घर जाते समय सुनील को कार से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने की बात सामने आई है वही आशंका भी गोली लगने की जताई जा रही है हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व स्थानीय लोग घटनास्थल के लिए दौड़े तो वहां पर ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्र हो गई वहीं इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस विभाग को लगी तो एसपी सिटी सीओ सिटी व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे वही नाराज परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की बात की मांग को लेकर शव को नहीं उठने दिया परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी इनके ऊपर हमला किया गया था जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की थी
अब इस पूरे मामले में एसएसपी का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही इस पूरे मामले में सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।