
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी दो पत्नियों के बीच झगड़े और परेशानी से बचने के लिए खुद की मौत का झूठा ड्रामा रचा। युवक ने पहाड़ की खाई में गिरकर अपनी मौत का प्रपंच रच दिया, लेकिन वह दरअसल दिल्ली में सकुशल मिल गया। पुलिस ने 19 दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया था और अब युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
मामला क्या था?
मूल रूप से दिल्ली के समालखा निवासी मनोज कुमार रानीखेत में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था, जो वहां शिक्षिका हैं। 8 दिसंबर को मनोज नैनीताल निजी काम से गया था और शाम को उसने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह लौट रहा है, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। 9 दिसंबर को उसकी पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और 19 दिन बाद उसकी स्कूटी पन्याली के पास खाई में मिली। पुलिस ने पहले हादसा या वन्य जीव के हमले की आशंका जताई, लेकिन युवक का मोबाइल सर्विलांस पर लगने के बाद उसकी लोकेशन दिल्ली में पाई गई।
दिल्ली में गुपचुप निकाह और दो शादियों का रहस्य
पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि मनोज ने दिल्ली में एक युवती से गुपचुप तरीके से प्रेम विवाह किया था, जबकि उसकी पहली पत्नी मुस्लिम धर्म की है, और दोनों के एक बेटे भी हैं। मनोज की पहली शादी फरवरी 2019 में शिक्षिका से हुई थी, जिससे उसका एक और बेटा है। दोनों पत्नियों को इस बात का कोई भी अंदाजा नहीं था।
मनोज ने अपनी दूसरी पत्नी को छोड़ने के लिए यह कदम उठाया और अपने जीवन से परेशान था। उसने यह प्रपंच रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, ताकि वह पहली पत्नी के साथ अपनी ज़िन्दगी बिताना चाहता था।
खुद की मौत का झूठा प्रपंच रचने की साजिश
पुलिस के अनुसार, मनोज ने 8 दिसंबर को नैनीताल से लौटते वक्त दिल्ली से मिलने आए दोस्तों के साथ स्कूटी से पन्याली तक आया और वहां स्कूटी को खाई में फेंक दिया। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ दिल्ली चला गया और वहां होटल बदल-बदलकर रहने लगा। इस घटना के 19 दिन बाद पुलिस ने उसका ट्रैक किया और वह दिल्ली में सकुशल मिला।
पुलिस कार्रवाई की तैयारी
पुलिस ने युवक की हरकतों पर गंभीर सवाल उठाए हैं और अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, युवक ने यह सारा ड्रामा सिर्फ अपनी पहली पत्नी के साथ रहने की योजना बनाने के लिए रचा था। इस मामले में आगे की जांच जारी है।









