Uttarakhand : BJP सांसद अनिल बलूनी बोले- पलायन रोकना हमारी जिम्मेदारी

उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला की धूम देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है. उत्तराखंड का यह लोकपर्व आज दिल्ली बीजेपी कार्यालय में मनाया गया. जहां पर भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहे. हरेला पर्व के मौके पर दिल्ली बीजेपी कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया.

Desk : उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला की धूम देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है. उत्तराखंड का यह लोकपर्व आज दिल्ली बीजेपी कार्यालय में मनाया गया. जहां पर भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहे. हरेला पर्व के मौके पर दिल्ली बीजेपी कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया.

इस खास मौके पर उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भारत समाचार से खास बातचीत की और कहा कि उत्तराखंड की सरकार ने हरेला पर्व पर छुट्टी की घोषणा की. लोकपर्व को ज़िंदा रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. हम लोग चाहते हैं कि जो लोक पर्व हैं उसे मजबूत किया जाए. उसके लिए काम किया जाए. दिल्ली में जो कार्यक्रम किए गए हैं वह बहुत सुखद है और इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए.

उत्तराखंड में पलायन पर अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन तेजी के साथ हो रहा है.हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि इसे रोका जाए. पलायन उत्तराखंड में है उसे रोकने के लिए हम सबको कार्यक्रम करने होंगे. प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग तरीकों से इसे रोकना होगा.

हरेला महापर्व के का उल्लास इस बार दिल्ली में भी दिखी. इस अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सहित कई नेता मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button