देहरादून- उत्तर प्रदेश में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक हुई थी. इसके बाद आज उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है.देहरादून में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज है.
बैठक में लोकसभा चुनावों में मिली जीत की समीक्षा होगी.विधानसभा उपचुनावों में मिली हार की भी समीक्षा होगी. निकाय-पंचायत चुनावों की रणनीति पर भी मंथन होगा.
संगठनात्मक चुनायों का खाका तैयार किया जाएगा. पार्टी के 1350 से अधिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे.मुख्यमंत्री धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रहेंगे.
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी बैठक में शामिल होंगे.बैठक में पार्टी के सभी अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित होंगे.उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथों के कार्यकर्ता सम्मानित होंगे.